रायपुर। रेल मंडल में अधोसंरचना से जुड़े कार्यों की प्रमुखता से और समय पर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत ही सिलियारी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग नंबर 407 किमी 812/07-09 पर गर्डर लाचिंग का कार्य किया जा रहा है। तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लाक लेकर इसे पूरा किया जाएगा। इसके चलते 14 से 17 अप्रैल तक अलग-अलग तिथि में 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
लेवल क्रासिंग के इस कार्य से सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी। इसके अलावा ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं होगा। लोगों को फाटक पर ठहरने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। रेलवे अभी अधोसंरचना से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरी कर रही है। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। लेकिन, आने वाले दिनों में यही कार्य राहत का कारण बनेगी।
जानिए कौन सी ट्रेन कब- कब रहेगी रद्द…
14 व 15 अप्रैल को 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
15 व 16 अप्रैल को 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
14 व 15 अप्रैल को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08275 रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08276 जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
15 व 16 अप्रैल को 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
16 व 17 अप्रैल को 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल।
14 अप्रैल को 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
16 अप्रैल को 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस।
14 व 15 अप्रैल को 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
15 व 16 अप्रैल को 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस।
14 अप्रैल को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस।
16 अप्रैल को 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस।
इन ट्रेनों का आधे बीच में समाप्त होगा
परिचालन 15 व 16 अप्रैल को 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
14 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन कटनी व गोंदिया के बीच नहीं होगा। इसी तरह 15 अप्रैल को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी। कटनी से गोंदिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।