कवर्धा

रुक जाना नहीं, आगे अवसर और सफलताओं का समय आएगा:-विकाश केशरी

कवर्धा। पहले परीक्षा देने और फिर परिणाम निकलने का इंतजार और उसकी घोषणा होने तक विद्यार्थियों की मन:स्थिति क्या होती है यह समझने के लिए अपना वह समय याद करना ही काफी है जिसका सामना हम सभी ने कभी न कभी अवश्य ही किया होता है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म करते हुए सीजीबीएसई ने 10वीं-12वीं के नतीजे आज जारी किये.

राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक विकाश केशरी ने परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सफल विद्यार्थियों के माता-पिता, परिजन और शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग दिया।
कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद जो विद्यार्थी अपेक्षित परिणाम नहीं ला सके उन्हें निराश होने या घबराने की जरूरत नहीं है।
वे निराशा में ऐसा कोई नकारात्मक कदम नहीं उठायें। जीवन कीमती है और आगे बढ़ने के कई मौके देता है। थोड़ी सी असफलता से विचलित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की अपनी प्रतिभा होती है। वह अपने आप में अनूठा और निराला होता है, कोई किसी से कम नहीं है।
विकाश ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे भावनात्मक संकट के समय बच्चों का साथ दें। उनका आत्म-विश्वास बढ़ायें।
आज जहां एक ओर प्रतियोगिता का जबरदस्त दौर है तो वहीं विद्यार्थी के पास पढ़ाई करने या अपना करियर चुनने के इतने विकल्प पहले कभी नहीं थे। आज प्रतिदिन नए-नए कोर्स सामने आ रहे हैं, पढ़ाई-लिखाई की नवीनतम टैक्नोलॉजी उपलब्ध है, संचार साधनों की विशालता है और तकनीक पर आधारित व्यवसाय करने की शिक्षा प्राप्त करने की सुविधाएं हैं।

कबीरधाम से मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को बधाई

12th
आनंद कुमार आडिल
पिता रेशम लाल आडिल
95.80% के साथ 8 वां
हायर सेकंडरी सारंगपुर कला
विकास खण्ड बोड़ला

10 th
कु. भूमि वारते
पिता- राजू लाल वारते
97.67% के साथ 5 वां
होलीक्रास स्कूल कवर्धा

उज्ज्वल सोनी
पिता नितिन सोनी
97.33% के साथ 7वां
सरस्वती शिशु मंदिर, कवर्धा

किसलय मिश्रा
पिता मनोज कुमार मिश्रा
96.83% के साथ 10 वां
स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा

खुशबू गुप्ता
पिता महेंद्र गुप्ता
96.83% के साथ 10 वां
सरस्वती शिशु मंदिर, कवर्धा

अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाई एवं जो छात्र किसी कारण से इस परीक्षा में अच्छे अंक न प्राप्त कर पाए या फ़ेल हो गए वो निराश न हो क्यूँकि यही आपका अंतिम पड़ाव नही है,मैं आपको आस्वस्त कर सकता हूँ की यह परीक्षा आपके जीवन का फ़ैसला नही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×