कवर्धा

सामान्य प्रेक्षक  अजय कुमार गुप्ता ने विभिन्न जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया

कवर्धा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त कबीरधाम जिले के सामान्य प्रेक्षक  अजय कुमार गुप्ता (आईएएस) ने आज सोमवार को सुबह कलेक्टोरेट परिसर स्थित विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्यो के लिए गठित विभिन्न जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक  गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र पंडरिया और कवर्धा के रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कक्ष सी विजिल, व्यय मॉनिटरिंग कक्ष, विड़ियों निगरानी सेल, कॉल सेंटर तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का भी अवलोकन किया और समिति के अंतर्गत बनाई गई तीन अलग-अलग मॉनिटरिंग टीम प्रिंट मीडिया ईकाई, सोशल मीडिया ईकाई और इलेक्ट्रानिक मीडिया ईकाई के कार्यो का बारिकी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन के बाद पिं्रट मीडिया में प्रकाशित पेड न्यूज, फेक न्यूज, भ्रामक न्यूज की विस्तार से जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज बिसेन ने बताया कि नाम निर्देशन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए सोशल प्लेटफार्म की जानकारी अनुसार मॉनिटरिंग टीम द्वारा फेसबुक, ट्वीटर, इंन्स्ट्राग्राम की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी प्रकार प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता ने जिला स्तरीय सी-विजिल मॉनिटरिंग कक्ष पहुंचकर कक्ष में चल रहे पूरे कार्यो की बारिकी से निरीक्षण किया। इस तरह वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी की मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण करते हुए मॉनिटरिंग टीम द्वारा तैयार की जा रही कार्यवाही विवरण तथा प्रतिदिन के लेखा पंजी का अवलोकन किया। इसी प्रकार कॉल सेंटर में आने वाले निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों की रिकार्ड की पूरी जानकारी ली और उन शिकायतों के निराकरण के स्थिति की भी जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया और कवर्धा में आयोग द्वारा निर्धारित 07 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 03 दिसबंर को होगा। कबीरधाम जिले में 803 मतदान केन्द्र और 6 लाख 47 हजार 549 मतदाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×