कवर्धा। छत्तीसगढ़ के सर्व विभागों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों एवं अधिकारी का एकसूत्रीय माँग संविदा नियमितीकरण को लेकर 3 जुलाई से अनिश्चत कालीन हड़ताल में बैठेंगे।
NHM के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चंद्रवंशी एंव जिला संयोजक संजय सोनी जिला अध्यक्ष संजय काठले ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा वर्ष 2018 के चुनाव जन घोषणा पत्र में बिंदु क्रमांक 11 एंव 30 में सभी संविदा कर्मचारियों/अधिकारी को संविदा नियमितीकरण का वादा किया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारियों/अधिकारी का नियमितीकरण की माँग साढ़े चार से ज्यादा समय बीत जाने के बाद आज भी अधूरा हैं। सह सयोंजक सौरभ तिवारी,जेम्स जॉन, एवं अन्य ने संयुक्त बयान जारी कर बताया की संविदा/अनियमित कर्मचारियों का सम्मेलन 14 फरवरी 2019 को रायपुर के गाँधी मैदान में हुवा था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी उपस्थित हुए थे,
जिसमें मुख्यमंत्री जी बोले थे कि इस साल किसानों के लिए किए है और अगले वर्ष संविदा कर्मचारियों को के लिए करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री एंव मंत्रियों के द्वारा विधानसभा के अन्दर एंव बाहर व विभिन्न मीडिया के द्वारा लगातार संविदा नियमितीकरण के बात को बोलते आ रहे हैं,लेकिन आज दिनांक तक नियमितीकरण नही किया गया हैं। संविदा कर्मचारियों के द्वारा लगातार सरकार से माँग करते आ रहे हैं नियमितीकरण का साथ ही कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी लगातार किया जा रहा हैं। गत दिनों संविदा कर्मचारियों के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में संविदा नियमितीकरण रथयात्रा भी निकाला गया था जिसमे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में 3000 किलो मीटर यात्रा कर सभी जिला कलेक्टर को संविदा नियमितीकरण हेतु ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को माँग भेजा गया था, इसके बाद भी शासन एंव माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कोई भी प्रकार से बात नही करने एवं संविदा कर्मचारियों के मांग को अनदेखा करने के कारण सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों के द्वारा 3 जुलाई से अनिश्चत कालीन आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे है,
आम जनता में ये बात अंदर अंदर सुगबुगाहट सुरु होते जा रहा हैं कि लोकतंत्र में शासन में बैठे मुख्यमंत्री एंव मंत्रियों के घोषणा का समय पर पूरा नही होता हैं तो लोकतंत्र शासन व्यवस्था में जवाब देही कौन होगा? यह आम जनता में लगातार चर्चा का विषय बनते है रहा हैं। संविदा कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, शिक्षा, कृषि, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सड़क योजना, निर्वाचन साखा सहित,महिला एंव बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों के कार्य प्रभावित होंगे।
जिला स्तरीय हड़ताल 3 जुलाई से 9 जुलाई तक होंगा, यदि शासन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के जनघोषना पत्र के मांगो को पूरा नही करते हैं तो 10 जुलाई से राजधानी तूता नया रायपुर में सभी जिला के संविदा कर्मचारियों द्वारा आंदोलन को और उग्र किया जावेगा। जिसका समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी।