छत्तीसगढ़
सारगढ़ में युवक की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट
क्राइम डेस्क। एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक को धारदार हथियार मारकर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक हत्या बीती रात की बताई जा रही है। मृतक पान ठेला संचालक था। सूचना पर सिटी कोतवाली और सारंगढ़ पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है। बता दें कि एक माह में यह हत्या की दूसरी बड़ी घटना है। जिससे व्यापारियों में भारी रोष हैं साथ ही साथ सारंगढ़ मुख्यालय में भय का माहौल है। अज्ञात आरोपी मौके से फरार है।