कवर्धा
सब्जियों के भाव छू रहे आसमान, टमाटर 100 पार,अभी और झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार

कवर्धा। बारिश के चलते सब्जियों के भाव काफी अधिक बढ़ गए हैं। महंगाई का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। हर समय सस्ता रहने वाला टमाटर अब ₹100 से ₹120 प्रति किलो वही फूल गोभी 80से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। लोग मजबूरी में टमाटर खरीद रहे हैं। वही सब्जी व्यापारियों के मुताबिक अभी महंगाई और झेलनी पड़ेगी।
बता दें कि मानसून कहीं राहत की बारिश लेकर आया है तो कहीं बारिश कहर बन चुकी है। बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। और सीधा आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं। टमाटर ,फूल गोभी के अलावा हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, अदरक, धनिया के दाम में भी उछाल आ गया है।