सदन में पंथ श्री प्रकाशमुनी साहेब मामले पर बीजेपी का हंगामा, सदन की कार्यवाई स्थगित
रायपुर। विधानसभा में आज कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चित्र डालने का मामला आज गूंजा है। मामला उठाते हुए बीजेपी विधायकों ने सरकार से पूरे मामले पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बलौदाबाजार के बीजेपी विधायक शिव रतन शर्मा ने मामला उठाते हुए कहा कि मामला 15 दिन पुराना है लेकिन आजतक सरकार कार्यवाई करने में विफल है।
सरकार के रुख का विरोध करते हुए बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर समेत समूचे विपक्ष ने पूरे मामले पर सरकार से जवाब चाहा। विधानसभा अध्यक्ष ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री से जवाब देने को कहा। इसके बाद गृह मंत्री ने सदन को बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। गृह मंत्री ने विपक्ष पर प्रकाश मुनि साहब के अपमान का आरोप लगाया। इसके बाद सदन में जोड़दार हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर कार्यवायी में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए सदन में जमकर हंगामा हुआ।जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।