Uncategorized
शादी में अपनी भाभी को उपहार में दिया हथियार,पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतरपुर। शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी भाभी को अवैध हथियार उपहार में देने वाला देवर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने हवैध हथियार देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड की थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और देवर को दबोच लिया।
मंगलवार को अवैध हथियार गिफ्ट करने वाले मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा पुलिस टीम गठित कर जांच कर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जांच में यह सामने आया कि ग्राम कतरवारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र का यह व्यक्ति अपनी नव विवाहित भाभी को भेंट करते हुए अवैध हथियार के साथ में फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की गई है।