
कवर्धा। 25 जुलाई शाम 4 बजे जिला अस्पताल कवर्धा में डॉक्टर एवं स्टॉप अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर मरीजों का इलाज कर रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति जिसका नाम सागर साहू पिता नरेश साहू उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम गंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम आया। जो शराब के नशे में धुत होकर अभद्र गाली गलौज करते हुए अस्पताल के अंदर आ गया। जिस पर उपस्थित अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ के द्वारा आरोपी सागर साहू को गाली गलौज करने से मना करने पर सागर साहू द्वारा अस्पताल की खिड़की और एंबुलेंस को तोड़फोड़ करने लगा।
जिसे देख उपस्थित सिक्योरिटी स्टाफ के द्वारा आरोपी को रोका गया, तो आरोपी सागर साहू द्वारा सिक्योरिटी स्टाफ के साथ भी गाली गलौज कर उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर मारपीट पर उतारू हो गया।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी सागर साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 502/2023 धारा 294,506,427 भादवि, एवं धारा 3 चिकित्सा संस्थान में हिंसा एवं क्षति अधिनियम पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी सागर साहू पिता नरेश साहू उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम गंगपुर थाना पिपरिया जिला कबीरधाम को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एम.बी. पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना टीम से प्रधान आरक्षक हिरेंद्र प्रताप एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।