कवर्धा, सूरज मानिकपुरी। नगर पालिका कवर्धा व जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। 17 दुकान सहित एक समुदाय विशेष के सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल को अवैध कब्जा बताकर नगर पालिका की टीम ने उस पर बुलडोजर चला दिया है। इससे समुदाय विशेष के लोगों में भारी रोश है। जबकि पालिका प्रशासन की ओर से कहा गया है कि ‘ प्रशासन की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया था` इसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
समुदाय विशेष के लोगों ने कहा है कि यहां कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘भेंट मुलाकात` कार्यक्रम उनके निर्देशों पर खुद नगर पालिका ने सामुदायिक भवन और बाउंड्री वॉल बनवाकर दिया है।