Uncategorized

सोशल मीडिया के क्षेत्र में रवि, साहिल, ओमकार पंडरिया और कबीरधाम जिले का कर रहे नाम ऊंचा

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित कल्चर और हेरिटेज कैटेगरी में पूरे छत्तीसगढ़ से क्रिएटर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित

DPR chhattisgarh द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक श्रीवास्तव जी की भूमिका में यह आयोजन का आगाज़ हुआ।
साथ ही इस कार्यक्रम में कई बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल थे जैसे छत्तीसगढ़ की पहली IPS महिला आफिसर अंकिता शर्मा जी, IPS संतोष सिंह, IAS Dr. अय्याज फकीरभाई तंबोली जी, IAS अवनीश शरण जी। इस क्रिएटर मिटअप कार्यक्रम की यह खास बात रही कि पूरे छत्तीसगढ़ से अलग अलग तरह के क्रिएटर्स आए थे जिनको उनकी कैटेगरी के अनुसार नॉमिनेशन किया गया था। जिसको पूरे प्रदेश वासियों ने वोट करके जिताया था जिन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक श्रीवास्तव द्वारा अवार्ड दे कर नवाजा गया। इसमें कल्चर के क्षेत्र में क्रिएटर ऑफ द ईयर के अवार्ड में पंडरिया के कवर्धा जिले के रहने वाले रवि साहू, ओमकार साहू, साहिल विश्वकर्मा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ जो पंडरिया वासियों के लिए और छत्तीसगढ़ के लिए बहुत गर्व की बात है।
इनके सुझबुझ और लगन से ‘छत्तीसगढ़ी दुनिया’ नाम से इंस्टाग्राम पर पेज है जो कल्चर पर आधारित है जिसे छत्तीसगढ़ के लाखो लोगो द्वारा पसंद किया जाता है।

उन्होंने बताया कि “यह एक सपना जैसा है जो आज से 3-4 साल पहले हमने सोचा भी नही था की सोशल मीडिया में काम करने से इतनी तरक्की और ऊंचाइयां हासिल होती है। मेहनत और अपने काम को पूरी लगन से करो तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का आभार प्रकट किया की सोशल मीडिया के क्रिएटर को सम्मानित करना, छोटे छोटे क्रिएटर लोगो को समाज में और अपने देश और अपने राज्य के लिए काम करने के प्रति प्रोत्साहन मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×