कवर्धा: सरकारी स्कूल में लगी आग, दस्तावेज सहित कॉपी-किताबें जलकर राख, देखें विडियों
कवर्धा। कबीरधाम जिले के एक सरकारी स्कूल में आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी की घटना से स्कूल में रखे जरूरी दस्तावेज और किताबें जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। स्कूल की खिड़की से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। कवर्धा के पंडरिया ब्लाक की है।
कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक स्थित कांपादाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह आगजनी की घटना हो गई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने खिड़की से धुआँ निकलता देख पुलिस को सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच फायर फायर ब्रिगेड को बुलाया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
आगजनी से स्कूल में रखे सभी दस्तावेज जलकर राख हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही आगजनी के कारणों का पता लग पाएगा।
देखे विडियों