सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
नेशनल डेस्क। सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आज सुबह 5 बजे के करीब सलमान खान के घर के बाहर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबकि अज्ञात लोग बाइक पर आए थे. उन्होंने सलमान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि जब ये फायरिंग हुई तब सलमान खान घर पर ही मौजूद थे. आमतौर पर सलमान ख़ान के घर के बाहर एक पुलिस वैन मौजूद रहती है. लेकिन अब फायरिंग के बाद दो पुलिस वैन लोकेशन पर पहुच गई हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ-साथ बांद्रा पुलिस की टीम भी लोकेशन पर पहुंची है. साथ ही फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
मामले की जांच करते हुए पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में ले रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जाएगी. अभी तक अज्ञात लोगों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. डीसीपी भी मौके पर पहुंचे हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक अभी किसी ऐसी संभावना को नकार नहीं सकते हैं कि सलमान की सुरक्षा से इस फायरिंग का कोई संबंध है या नही है.