सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर
कांकेर । जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के छोटेबैठिया थाना के कलपर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ के बाद एक दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। सर्चिंग के दौरान 5 एके 47 एवम LMG हथियार के बरामदगी की भी जानकारी मिली है। मुठभेड़ में BSF के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की एक टीम कांकेर के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल की ओर गई थी। तभी वहां मौजूद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शूरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग का जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में 18 से 20 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है । जिसकी पुष्टि कांकेर एसपी एलेसेला ने की है। घटनास्थल से नक्सलियों के 7 AK-47 , 3 LMG और इंसांस रायफल भी बरामद हुआ है।