छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पं. प्रदीप मिश्रा का आगमन सुनाएंगे शिव महापुराण की कथा

रायपुर. प्रदेश में कुछ समय से लगातार कथा वाचकों का आना जाना तेज हो गया है। जहां छत्तीसगढ़ में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है तो वही फिर से एक बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ में होंगे। पहले भी प्रदीप मिश्रा को सुनने लाखों की भीड़ रायपुर पहुंची थी। बता दें कि विख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा एक बार फिर शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे।
यहां होगा आयोजन?
शिव महापुराण इस बार तिल्दा में1 से 7 अगस्त तक आयोजित होनी है. कथा से पहले कथा स्थल का भूमिपूजन और ध्वजस्थापना का कार्यक्रम आज गुरुवार को संपन्न हुआ. कथास्थल के लिए जहां करीब 6 एकड़ जगह आरक्षित की गई है, वहीं पार्किंग के लिए अलग से जगह विभिन्न स्थानों पर आरक्षित की गई है.
वहीं शिव महापुराण समिति के मुख्य प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने बताया कि आयोजनकर्ता किसी से नगद राशि किसी भी रूप में नहीं ले रहे हैं, कथा रसपान करने बाहर से आने वाले कथा श्रोताओं के लिए भोजन, आवास, पानी, स्वच्छता आदि कि निःशुल्क व्यवस्था कि गई है. उन्होंने कहा कि इस विशालतम कार्यक्रम में एक लाख से अधिक शिवभक्त प्रथम दिन से आएंगे जिनकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती जाएगी।