कवर्धा। पहली बारिश ने ही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की पोल खोल दी है।वनांचल ग्राम समनापुर से तितरी के बीच बनी पुलिया के पास सड़क टूटकर धंस गई है। सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसने से इस पुलिया पर गुजरने वाले वाहन चालकों को हादसे का खतरा है।
इसी साल समनापुर से तितरी के बीच पुलिया का निर्माण हुआ है। पुलिया के पास कटिंग रोकने के लिए सीसी रोड बनाए हैं, जो पहली बारिश में टूटकर धंस गई है।
देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अंदरूनी इलाका होने के कारण संबंधित निर्माण एजेंसी ने उक्त सड़क निर्माण में जमकर अनियमितताएं बरती हो. जिसकी पोल पहली बारिश ने सबके सामने खोल कर रख दी है। उक्त सड़क पहली बारिश भी नही झेल सकी और पहली बारिश में ही लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है। इस सड़क पर बड़ी चारपहिया वाहन तो दूर अब तो दो पहिया वाहन चलाने में भी बड़ी परेशानी हो रही है।
5 साल में हुआ था 30 किमी सड़क तैयार
चिल्फी से साल्हेवारा तक करीब 30 किमी लंबी सड़क बनाने 204 करोड़ रुपए मंजूर हुआ था। वनक्षेत्र होने से निर्माण पर ब्रेक लग गया था। बाद में वनक्षेत्र को छोड़कर समनापुर से खारा होते हुए साल्हेवारा तक 5 साल में सड़क बनाई गई। इसी साल सड़क का काम पूरा हुआ है, लेकिन पहली बारिश में सड़क गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी।
अधिकारियों के मॉनिटरिंग पर उठ रहे सवाल
क्षेत्र में करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य जारी है जिसको लेकर विभागीय आला अफसरों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। न सही तरीके से मानिटरिंग की गई और न ही सही तरीके से निर्माणाधीन सड़क में गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया। जिसकी पोल पहली बारिश ने खोल दिया है। जिससे विभागीय आला अफसरों के मानिटरिंग व कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है।