विशेष अभियान : मॉडिफाई बुलेट साइलेंसर, नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी
कवर्धा। कबीरधाम जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश, यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में आज सिग्नल चौक पर विशेष अभियान चलाकार मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोड़ने एवं तेज रफ्तार से बुलेट वाहन चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्यवाही किया गया और मोर्डिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर का ही उपयोग करने समझाईश दिया गया.
यातायात प्रभारी महेश्वर सिंह ने बताया की यातायात पुलिस ने इसके साथ ही नाबालिग वाहन चलको को भी समझाईश दिया गया. उन्होंने बताया की चालानी कार्यवाही नाबालिग और परिजनों को सबक देने के लिए की गई है। उन्होंने बताया की उन्हें इस बात की समझाइश दिया गया की नाबालिग को वाहन सौंपना खतरे से खाली नहीं है। नाबालिगों को वाहन सौंपना सड़क दुर्घटना को बुलावा देना है।
सड़क दुर्घटनाओ को रोकने चलाया जा रहा विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हादसों से बचाने के लिए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ऐसे बुलेट चालकों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी बुलेट में अतिरिक्त साउंड के लिए साइलेंसर लगाए हैं इसके साथ ही शहर में तेज रफतार से वाहन चलाते है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी विशेष अभियान चलाकर लगतार कार्यवाही किया जा रहा है। इसके साथ ही गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रेडियम लगाया जा रहा है और यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मॉडिफाई साइलेंसर लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत उल्लंघन है, जिसके तहत जुर्माने का प्रावधान है
यातायात पुलिस ने बुलेट वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया कंपनी द्वारा प्रदत्त वैध साइलेंसर से किसी प्रकार छेड़खानी ना करें, मॉडिफाई साइलेंसर लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत उल्लंघन है, जिसके तहत जुर्माने का प्रावधान है। मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।