
कवर्धा । एक मई विश्व श्रमिक दिवस पर इंटक जिला महिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ने बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया है । उन्होंने कहा कि आज का दिन श्रम के साथ-साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी सम्मान है। इस बार बोरे – बासी तिहार में सभी दोगुने उत्साह के साथ शामिल हुए। बोरे – बासी का स्वाद निराला है, लेकिन जब हम सब एक साथ इसका लुत्फ उठाएंगे तो और भी आनंद आएगा। उन्होनें बोरे बासी खाकर पूरे जिलेवासियों से बोरे – बासी खाने की अपील की। आज एक मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ किसानों और मेहनतकश लोगों का प्रदेश हैं ।
राष्ट्रीय मजदूर इंटक का बैठक पंडरिया रेस्ट हाउस में रखा गया इस अवसर पर इंटक जिला अध्यक्ष डॉ लखन राजपूत इंटक जिला महिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष सरजू साकेत जिला उपाध्यक्ष हरी ओम ब्लाक महिला अध्यक्ष उमा चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वरी बंजारे ब्लाक उपाध्यक्ष रामेश्वरी चंद्राकर
ब्लाक उपाध्यक्ष अजय भाई व इंटक परिवार शामिल रहे ।