कवर्धा, । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव क्षे 06 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यय लेखा के संबंध में जिले के निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों से आचार संहिता के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, कवर्धा एसडीएम आशीष अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त सहित अधिकारी उपस्थित थे।
व्यय प्रेक्षक रंजन ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए गठित टीम अभ्यर्थी के खर्च की निगरानी करे। विभिन्न व्यय कार्यों के लिए गठित टीम द्वारा डेली रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने जिले के चेक पोस्ट में आयकर विभाग, आबकारी विभाग एवं आरटीओ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा में शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के जप्ती की कार्रवाई होते रहना चाहिए। बैंक भी सजग रहते हुए, संदिग्ध नगद राशि, ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता दल कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ समन्वय करते हुए कार्य करे। सभी वाहनों की चेकिंग लगातार होनी चाहिए। सजग एवं सतर्क रहते हुए सभी वाहनों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी दल अच्छी तरह से वीडियो बनाएंगे और वीडियो अवलोकन दल बारीकी से वीडियो का अवलोकन करेंगी। वीडियो प्रमाण के रूप में महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए अच्छी तरह से वीडियो बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एकाउंटिंग टीम प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल सहित अन्य दल चौकस होकर कार्य करेंगे।
जिले में अवैध शराब परिवहन और बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने गठित टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराब परिवहन और बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र तरेगांव जंगल, चिल्फी और पोलमी में चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां आबकारी विभाग के अधिकारी 24 घंटा कार्यरत् है। इन चेकपोस्ट में सीसीटीवी कैमरा से आने जाने वालें वाहनों का निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने ने बताया कि एफएसटी, एसएसटी, आबकारी, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 14 लाख 66 हजार 300 रूपए जप्ती किया गया है। चेकपोस्ट से 510.10 लीटर मदिरा लागत 1 लाख 14 हजार 874 रूपए जप्त, 100 ग्राम नशीली वस्तु लागत 1 हजार 780 रूपए, 490 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 03 वाहन लागत 1 लाख 49 हजार 500 रूपए जप्त किया गया है।
एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी और वीएसटी की टीम निर्वाचन के कार्यां पर रख रही निगरानी
कबीरधाम जिले में निर्वाचन गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है इसके लिए दल का गठन किया गया है। जिले में 6 उड़नदस्ता की टीम, 06 स्थैतिक निगरानी दल, 04 विडियों सर्विलांस टीम और 02 विडियों निगरानी दल का गठन किया गया है। ग्राम कुकदूर, कांपादाह, महका, चिल्फी, दशंरगपुर, बिरोड़ा में चेकपोस्ट बनाएं गए है। जहां एसएसटी की टीम द्वारा 24 घंटा निगरानी कर रही है। इसके साथ ही आबाकारी विभाग के चिल्फी तरेगांव और पोलमी के चेकपोस्ट पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
जिले में 804 मतदान केन्द्र, कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 438
जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 438 है। इसमें 3 लाख 25 हजार 353 पुरूष मतदाता, 3 लाख 28 हजार 83 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 6 हजार 520 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 669 और 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या 23 हजार 730 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 135 है। 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 88 मतदाता है।
जिले में बनाएं जाएंगे 10 आर्दश मतदान केन्द्र
जिले में 10 आर्दश मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। 20 महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाएं जाएंगे। इसमें 10 पंडरिया और 10 कवर्धा विधानसभा के लिए होंगे। इसी प्रकार दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र 02, युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र की संख्या 10 होगी।
जिले के दोनों विधानसभा में 402 मतदान केन्द्रों में किया जाएगा वेब कांस्टिग
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 402 मतदान केन्द्रों में वेब कांस्टिग किया जाएगा। जिसमें विधानसभा 71 पंडरिया में 197 एवं 72 कवर्धा में 205 मतदान केन्द्र शामिल है। आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में इस बार मतदान केन्द्र के अंदर के अतिरिक्त बाहर भी वेब कांस्टिग किया जाएगा। शिकायत और सुझाव के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है कंट्रोल रूम 24 घंटा संचालित होगा।