युवा मोर्चा ने फंका चरणदास महंत पुतला, कहा- कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं की बुद्धि हो चुकी है भ्रष्ट
.भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई के द्वारा छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का पुतला जलाया गया। इस दौरान भाजयुमो ने उनके और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक ऐसा नेता चाहिए जो लाठी मार करके काम करा सके। किसी भी राजनीतिक दल के नेता को विरोध करना शोभा देता है, लेकिन इस तरह देश के प्रधानमंत्री के ऊपर गलत टिप्पणी करना कहीं से भी शोभा नहीं देता है।
अमित मिश्रा ने कहा कि चरणदास महंत ने जो कहा है उसे छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी और राज्य की सभी 11 में से 11 सीट भाजपा को देकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। उन्होंने कहा कि इस बयान से साफ पता चलता है कि कांग्रेस के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी, खड़गे जी और सोनिया गांधी कांग्रेस को समर्थन देने वाली पार्टियों के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।